Ghost stories in Hindi - The Basement
यह ghost story एक पुराने घर के बेसमेंट से सुरु होती है, जहाँ किसी का भी जाना मना था | लेकिन एक दिन उसी घर का एक बच्चा उस बेसमेंट में चला जाता है और उसके साथ क्या होता है यह जानने के लिए यह ghost story जरुर पढ़ें | अइ होप की आपको यह ghost story जरुर पसंद आएगी |![]() |
Ghost stories in Hindi - The Basement |
हमारा घर सिटी से 10km के distance पे था और हमारे घर के आस पास और 5 घर थे| हमारा घर स्टेट हाईवे के जस्ट पास में था | यह हाईवे एक city को दुसरे city से जोडती है |
हमारा घर दो तले का था और घर के surrounding में बहुत बड़ा जंगले था | घर में एक बेसमेंट भी था, जो की हमेशा बंद रहता था और उस बेसमेंट में किसी को जाने की इजाजत नहीं थी | यहाँ तक की मां पापा भी उस बेसमेंट में नहीं जाते थे | उस बेसमेंट से एक पप्पी के रोने की आवाज हमेशा आती रहती थी |
एक दिन पापा घर पे नहीं थे और मैं school से आया ही था | मैं ड्रेस चेंज कर के बाहर खेलने जाने वाला ही था की माँ ने कहा की थोड़े देर घर में रुक जाओ अभी पापा के आने का टाइम हो रहा है, मैं बगल वाली आंटी के घर से होकर आती हूँ वहां मुझे कुछ काम है| मैं घर में अकेले था और पापा के आने का वेट करने लगा | उसी समय बेसमेंट से वहि पप्पी के रोने की आवाज आने लगी| माँ ने मुझे basement में कभी नहीं जाने के लिए कहा था, लेकिन मैं देखना चाहता था कि " वहां क्या है और यह sound क्यूँ आती है और कहीं कोई पप्पी तो अन्दर नहीं फस गया है ?" और अभी यह देखने के लिए right time था क्यूँकी आज कोई भी देखने वाला नहीं था |
मैं बेसमेंट का दरवाजा open किया और दबे पांव अन्दर जाने लगा| मैं थोड़ी ही अन्दर आया था लेकिन वहां कोई पप्पी नहीं था | तभी अचानक पीछे से माँ ने बहुत जोर से मेरे उपर चीलाई और तुरंत मुझे बेसमेंट से बाहर निकाल कर उसे लॉक कर दिया | माँ मुझपर ऐसे पहले कभी नहीं चीलाई थी और यह सब देख कर मैं डर गया और रोना start कर दिया।
तब माँ ने मुझे फिर से मुझे बेसमेंट में जाने से माना किया, और मुझे चुप कराने के लिए उसने मुझे एक choclate दे दी। लेकिन मैंने जो बेसमेंट में देखा था वो मैं नहीं पूछा क्यूंकि मुझे डर था की माँ मुझे फिर से डाट न दे | लेकिन यह question मेरे मन मैं बहुत दिनों तक था की वह लड़का basement में क्यूँ पप्पी की तरह sound कर रहा था और उसके body parts क्यों नहीं थे?
दोस्तों आपको ये Hindi Ghost Story कैसा लगा ये कमेंट में बताये | यदि आप इस तरह के Horror story का animated विडियो देखना चाहते हैं, तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | यदि आप ऐसे ही और स्टोरीज देखना चाहते है तो - Dating Ghosts (click here) youtube channel को subscribe कर लें ताकि मैं आपके लिए और भी ऐसे ही Scary Stories लेकर आ सकूँ|
![]() |
दोस्तों आपके पास भी कोई Scary Story, Horror Story, Ghost Story है तो हमारे साथ शेयर करें और ऐसे ही रोचक, Hindi Horror Stories पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें हमारे Newsletter section को , धन्यवाद् | |
No comments:
Post a Comment