Horror Stories In Hindi - Ghost's Selfie
Horror Stories In Hindi - Ghost's Selfie
दोस्तों यह Horror Story एक rumor पे बेस्ड है | यह स्टोरी ओडिशा के एक छोटे से गावं की है | उसी गावं के दो लड़के जो की दोस्त थे एक बार गावं के पास बहने वाली नदी के किनारे पर पिकनिक करने गए और उनके साथ कुछ ऐसा हुआ की उन में से एक लड़का कभी लौट के नहीं आया ...इ होप की आपको ये Scary Story जरुर पसंद आयेगा |
Ghost's Selfie :
यह कहानी ओडिशा के एक गावं की है | एक दिन इसी गावं में रहने वाले दो दोस्त नीरव और रंजय गावं के नजदीक ही बहने वाली नदी के किनारे पर पिकनिक करने को गए | वे वहां आराम से दिन भर एन्जॉय किये, खाना बनाया, खाया और खूब मस्ती की | जब शाम को वे दोनों घर को लौट रहे थे तभी नीरव का मन किया की नदी के दुसरे साइड जो जंगल है उस में जा कर कुछ अच्छी सेल्फी क्लिक की जाये |
नीरव ने ये बात रंजय को बताया फिर क्या था, रंजय भी इसके लिए तैयार हो गया | वो दोनों रिवर को क्रॉस करके सामने वाले जंगल में चले गए | उन्हें उस जंगल में पहुंचाते हुए काफी शाम हो गया | वे दोनों जंगल के अन्दर जा कर फोटो और सेल्फी ले रहे थे |
उसी समय नीरव ने रंजय से कहा, रंजय तू इस पेड़ को पकड़ ले मैं तेरा एक बहुत बढ़िया सा फोटो ले लेता हूँ | रंजय ने नीरव का कहा मान लिया और वैसे ही किया जैसे नीरव ने कहा था | फिर नीरव मोबाइल से रंजय का फोटो लेने के लिए स्क्रीन पर जैसे ही देखा तो देखता है की वहां सामने पेड़ के पास रंजय नहीं है | तब नीरव को ये लगा की रंजय उसको डराने का कोशिश कर रहा है, इसी पर नीरव रंजय को जोर से आवाज लगा कर बोला - रंजय तुम मेरे को डराने का कोशिश मत ही करो तो बढ़िया होगा, मैं तुम्हारे इन हरकतों से डरने वाला नहीं |
लेकिन इन सब के बाद भी जब रंजय सामने नहीं आया तो नीरव थोडा घबरा गया और वह रंजय को जंगल के अन्दर मोबाइल के फ़्लैश लाइट के मदद से ढूँढने लगा | तभी अचानक उसको एक पेड़ के पीछे रंजय दिखाई दिया | रंजय ने भी नीरव को देख लिया था | नीरव को अपने पास आता देख रंजय ने नीरव से कहा, देखा कैसे डराया, मजा आ गया |
तब नीरव रंजय को बोला - तू सही में मुझे डरा ही दिया था , वो सब छोड़ भाई, अब एक लास्ट सेल्फी ले लेते है और घर चलते हैं, वैसे भी बहुत अंधेरा हो गया है |
वे सेल्फी लेने के लिए मोबाइल स्क्रीन के तरफ देख ही रहे थे की उनको कुछ अजीब सा चीज़ पीछे से आते हुए मोबाइल स्क्रीन पर दिखा | वे तुरंत उस विचित्र से प्राणी का पिक अपने सेल्फी में ले लिए |
लेकिन तभी वह विचित्र सा दिखने वाला प्राणी बिल्कुल उनके पीछे बगल आ गया और रंजय को पकड़ लिया, फिर देखते ही देखते रंजय को नीरव के सामने उस प्राणी ने मार दिया | यह देख कर नीरव वहां से भागने लगा, भागते भागते नीरव ने उस विचित्र से दिखने वाले प्राणी का एक दो फोटो क्लिक करने का कोशिश किया और उसका फोटो भी ले लिया तभी उस प्राणी ने एक जम्प लगा कर बिल्कुल नीरव के करीब आ गया यह देख नीरव घबरा गया और बहुत तेजी से दौड़ने लगा | दौड़ने के क्रम में उसका मोबाइल हाथ से छुट गया और मोबाइल वहीँ गिर गया |
दौड़ते हुए नीरव जंगल के बाहर आ गया | नीरव के जंगल के बाहर आते ही वह प्राणी जहाँ था वहीँ रुक गया और वहीँ से नीरव को देख रहा था | नीरव जल्दी जल्दी किसी तरह नदी को क्रॉस कर गावं पंहुचा |
जब वह घर पहुंचा घर वालो ने देखा की नीरव काफी थक गया है और उसके पीठ से काफी खून बह रहा है | नीरव ने सबको सारा बात बता दिया लेकिन नीरव को ये पता नहीं चला की उसके पीठ में चोट कब और कैसे लगी | नीरव को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट किया गया और बहुत से गावं वाले रात में ही जंगल में गए | जंगल से वे रंजय का बॉडी और नीरव का मोबाइल ले कर आये लेकिन वहां और कोई नहीं था |
चार दिन के बाद नीरव का भी हॉस्पिटल में डेथ हो गया | जबकि उसका पीठ वाला चोट बिलकुल ठीक हो चूका था और वो भी ठीक हो गया था, लेकिन अचानक शाम में उसका तबियत बिगड़ा और उसका डेथ हो गया और जैसा नीरव ने बताया था ठीक वैसा ही प्राणी का फोटो और सेल्फी नीरव के फ़ोन में था |
दोस्तों आपको ये Hindi Horror Story कैसा लगा ये कमेंट में बताये | यदि आप इस तरह के Horror story का animated विडियो देखना चाहते हैं, तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | यदि आप ऐसे ही और स्टोरीज देखना चाहते है तो - Dating Ghosts (click here) youtube channel ko subscribe कर लें ताकि मैं आपके लिए और भी ऐसे ही Scary Stories लेकर आ सकूँ|
![]() |
Please Subscribe Dating Ghost Channel Through This Link For More Scary & Horror Storiesदोस्तों आपके पास भी कोई Scary Story, Horror Story, Ghost Story है तो हमारे साथ शेयर करें और ऐसे ही रोचक, Hindi Horror Stories पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें हमारे Newsletter section को , धन्यवाद् | |
No comments: