Horror Stories in Hindi : Street Ghost
फ्रेंड्स यह स्टोरी एक लड़की की है जो की लेट नाईट क्लास के बाद अपने घर को जा रही थी और रास्ते में कुछ ऐसा हुआ जिसे जान कर आप भी डर जायेंगे | तो दोस्तों मैं आपके लिए एक और सच्ची घटना पर आधारित Hindi Horror Story लेकर आया हूँ | I hope आपको ये Scary story जरुर पसंद आयेगी...
![]() |
Hindi Horror Stories - Street Ghost
|
Street Ghost :
उस समय रात के 11:30 बज रहे होंगे | मैं स्कूल के थकाव लेट नाईट सेशन के बाद अपने घर को जा रही थी | लेकिन पता नहीं क्यूँ रास्ते में कोई नहीं था | जो की बहुत ही अजीब था क्यूंकि इस रास्ते के पास बहुत से अपार्टमेंट काम्प्लेक्स है और यहाँ बहुत से लोग रात में भी आते जाते रहते है | पर उस रात पूरा रोड सुनसान था | मुझे डर लग रहा था और मैं जल्द से जल्द घर पहुँच जाना चाहती थी | मैं इतनी डरी हुई थी की मैंने अपना सर निचे झुका रखा था |
रोड पूरा खाली था , वहां अगल बगल मैं कोई भी नहीं था | तभी अचानक मुझे जमीन पर किसी का शैडो दिखा | मैंने यह देखने के लिए अपना सर उठाया की वहां कौन है , तो देखती हूँ की एक लेडी मेरे फ्रंट में चल रही है |
वह देखने में बहुत ही अजीब थी | उसे चलने में दिकत हो रही थी , और वह बहुत ही धीरे चल रही थी | सो मैं उसके बगल में बहुत ही जल्दी पहुँच गयी | अब मैं उसे और भी अच्छे से देख पा रही थी | उसने डर्टी क्लोथस पहन रखे थे और ऐसा लग रहा था की उसके बॉडी का हर एक जॉइंट twisted है और उसके हेयर बहुत ही sticky और messy थे | मुझे यह सब देखने में बहुत ही wierd लग रहा था | सो मैं धीरे हो गयी |
मुझे यह फील हुआ की मुझे उसके पास नहीं जाना चाहिए ना हीं मुझमे उसे क्रॉस करके आगे निकलने की हिम्मत थी | तभी अचानक वह पीछे मुड़ी | उसका फेस बहुत डरावना और खून से लतपत था | मैं उसके फेस को देखकर बहुत ही डर गयी | तभी वह जोर से चीखते हुए बोली where is my baby?
मुझे उस समय कुछ भी समझ नहीं आया की मैं उसे क्या कहूँ , मुझसे जितनी दूर हो सकता था उतनी दूर पॉइंट करके कह दिया ...o..over there..
मैं उस टाइम बस यही चाहती थी की वह मुझसे बहुत दूर चली जाये | जब वह वहां से थोड़ी दूर निकल गयी मैंने कुछ भी नहीं सोचा और वहां से तुरंत मुड़ी और ऐसी जगह जाने लगी जहाँ कुछ लोग हों |
वह मेरे बताये बिल्डिंग के पास जा चुकी थी सो मैं वहां से जल्दी से दूर जा रही थी , तभी वह वहीँ से बहुत जोरो से चीलाई She is not here...उसकी चीख उतनी दूर से मैं क्लियर सुन सकती थी |
फिर अचानक से वह मेरे ठीक सामने थी | उसके आंख लाल थे और चेहरा बहुत ही डरावना और भयावह था | मैं ये सब देखते ही बेहोश हो गयी और उसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ भी याद नहीं | मैं जब बेहोशी से उठी तो मैं अपने घर मैं थी ,मेरे पूछने पर पता चला की मेरे neighbour ने मुझे वहां रोड पे गिरा हुआ देखा था और वही मुझे घर तक पहुंचाए |
बाद में मुझे इस घटना की सचाई के बारे में पता चला की - Seoul के apartment complex में 33 इयर्स की एक लेडी रहती थी | जिसका नाम चो था , वह अपार्टमेंट के बिल्डिंग से जम्प लगा कर जान दे दी थी | वह एक डाइवोर्स सी थी और अपने एक्स्ट्रा मरितल अफेयर्स के कारण उसे अपने दो साल की बेटी की कस्टडी गवानी पड़ी इसलिए उसने suicide कमिट किया | इस घटना के बाद चो को अक्सर अपार्टमेंट काम्प्लेक्स में घूमते हुए कई बार देखा गया | उस दिन जो कुछ भी मेरे साथ हुआ उसे आज तक मैं उसे भूल नहीं पाई हूँ |
![]() |
Hindi Horror Stories - Street Ghost |
दोस्तों आपको ये Scary Stories in Hindi कैसा लगा ये कमेंट में बताये | यदि आप इस Hindi Horror Stories का animated version देखना चाहते है तो निचे दिए गए विडियो पर क्लिक करें | यदि आप ऐसे ही और स्टोरीज देखना चाहते है तो - Dating Ghosts (click here) youtube channel ko subscribe कर लें ताकि मैं आपके लिए और भी ऐसे ही Hindi Horror Stories लेकर आ सकूँ |
दोस्तों ऐसे ही रोचक, Hindi Horror Stories पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें हमारे Newsletter section को , धन्यवाद् |
No comments:
Post a Comment